Rakshak Industry Chamber and Agri Association

“रक्षक ” ग्रुप का उद्देश्य है, अपने समाज के प्रति श्रद्धा, सम्मान, समर्पण, सहयोग का भाव जगाना और समाज के कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाना। शक्तिशाली समाज बनाने के लिये अपने समाज के प्रत्येक लोगों को प्रत्येक महीना, समय, धन और चिंतन समर्पित करना और आदत डलवाना। अपने समाज के हजारों ऐसे लोग हैं, जो सेवानिवृत्त हो गये हैं, पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी निवृत्त हो गये हैं, स्वास्थ्य भी ठीक है, ज्ञान और सांसारिक अनुभव के भंडार हैं, ऐसे लोग समाज के धरोहर हैं, लेकिन हमारा समाज इन धरोहरों की कीमत नहीं जानता है और इनके ज्ञान अनुभव का लाभ नहीं ले पा रहा है। रक्षक सामाजिक सहयोग केन्द्र द्वारा पूरी दुनियां से ऐसे माननीय लोगों को खोज खोज कर समाजहित के कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। आप भी ऐसे लोगों का नाम और अपना सुझाव दीजिये।

Rakshak Industry Chamber and Agri Association, ( रक्षक उद्योग व्यापार कृषि संघ ) द्वारा अपने समाज के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिये पूरे देश मे कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस प्रकार के पूर्णकालिक केन्द्र, देश के 200 जिलों में बनाये जा रहे हैं। इन केन्द्रों से आप भी जुड़िये। पुरुषार्थ से परिस्थिति बदलती है।